37.9 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

महाकुंभ के चलते 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द, अब इस दिन होगा एग्जाम

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने महाकुंभ (Mahakumbh) में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (examinations) रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा की नई तारीख भी घोषित कर दी है। 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को होगी।

यह भी पढ़ें-JEE Mains 2024 Exam के लिए फटाफट करें रिवीजन, ये टिप्स आएंगे काम

यूपी बोर्ड (UP Board) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महाकुंभ (Mahakumbh) स्नान की अंतिम तिथि के मद्देनजर प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (examinations) रद्द करने का अनुरोध किया गया था। इस संबंध में अब प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित किया जाता है।

दरअसल महाकुंभ (Mahakumbh) के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा (UP Board) स्थगित कर दी गई है। 24 फरवरी को दो शिफ्ट (सुबह 8:30 से 11:45 बजे और दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे) में परीक्षाएं होनी थीं। 10वीं के लिए हिंदी प्रारंभिक और स्वास्थ्य सेवा तथा 12वीं के लिए सैन्य विज्ञान और हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षाएं होनी थीं। अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 9 मार्च को होगी। हालांकि प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों में भी बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। इसके लिए बोर्ड ने विशेष व्यवस्था की है।

यूपी बोर्ड (UP Board) ने परीक्षा के दौरान छात्रों और अभिभावकों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 होगा। इसके अलावा ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #UPBoard #Mahakumbh #examination

RELATED ARTICLE

close button