35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

यूपी बोर्ड 12वीं का गणित और जीव विज्ञान का पेपर लीक, बोर्ड ने किया इनकार

डेस्क। यूपी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक मामले को लेकर सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य में चल रही बोर्ड परीक्षाओं (UP Board) के बीच कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान (Biology) और गणित के पेपर लीक हो गए। यह परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से शाम 05:15 बजे तक आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें-CISCE ISC 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री की परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम

इस बीच यूपी बोर्ड (UP Board) की तरफ से आधिकारिक तौर पर ‘पेपर लीक’ होने की किसी भी घटना से इनकार किया गया है। UPMSP सचिव दिब्यकांत शुक्ल द्वारा आज यानी शुक्रवार, 1 मार्च 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक इंटर मैथ और बायोलॉजी (Biology) के पेपर दोपहर 2 बजे से आयोजित किए गए थे, जबकि सोशल मीडिया पर इनके प्रश्न-पत्र दोपहर 3.15 बजे साझा किए गए थे।

ऐसे में बोर्ड (UP Board) के अधिकारियों की कहना है कि जब परीक्षा (examination) शुरू होने के एक घंटे बाद व्हाट्सऐप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यदि प्रश्न पत्र (question paper) शेयर किए गए तो इसे ‘पेपर लीक’ (paper leak) कैसे कहा जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद UPMSP द्वारा इस मामले की जांच किए जाने और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई।

बता दें कि यूपी बोर्ड (UP Board) इंटर मैथ और बायोलॉजी (Biology) के क्वेश्चन पेपर दोपहर 3.11 बजे ‘आल प्रिंसिपल आगरा’ नाम के एक व्हाट्सऐप्प ग्रुप पर विनय चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने वाट्सऐप नंबर 9897525748 से साझा किए थे। हालांकि इस व्यक्ति ने पेपर शेयर करने के 5 मिनट में ही इन्हें डिलीट भी कर दिया था, लेकिन इस बीच क्वेश्चन पेपर (question paper) अन्य ग्रुप्स में फॉरवर्ड होता गया।

Tag: #nextindiatimes #UPBoard #examination #paperleak

RELATED ARTICLE

close button