40 C
Lucknow
Sunday, June 16, 2024

CISCE ISC 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री की परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं (board examination) में भाग ले रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। CISCE ने कक्षा 12वीं के रसायन विज्ञान (Chemistry) विषय के पेपर को अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए स्थगित करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें-ICSE की परीक्षाएं आज से शुरू, जानें कैसा रहा पहला पेपर

इसकी जानकारी सीआईएससीई (CISCE) ने सोमवार यानी आज साझा की है। आपको बता दें कि पहले केमिस्ट्री विषय के पेपर का आयोजन 26 फरवरी 2024 को करवाया जाना था। सीआईएससीई (CISCE) की उप सचिव संगीता भाटिया ने स्कूल प्राचार्यों को भेजे एक पत्र में कहा है कि आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान (Chemistry) पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा को अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है। पेपर गुरुवार, 21 मार्च, दोपहर 2 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।” परीक्षा (examination) स्थगित करने के सटीक कारणों के बारे में पूछे गए सवालों पर बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

आपको बता दें कि सीआईएससीई (CISCE) की ओर से ISC की परीक्षाएं 12 फरवरी 2024 से शुरू की गयी थीं। 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 3 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जायेगा। इसी टाइम टेबल (time table) के अनुसार 26 फरवरी को रसायन विज्ञान (Chemistry) विषय का पेपर आयोजित किया जाना था जिसे स्थगित करके अब 21 मार्च 2024 को कराये जाने का फैसला लिया गया है।

CISCE बोर्ड की ओर से परीक्षाएं (examination) संपन्न होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा। मूल्यांकन के लगभग 2 माह के बाद बोर्ड की ओर से छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एग्जाम (examination) से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी (candidates) ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #CISCE #examination #board

RELATED ARTICLE