एटा। एटा (Etah) में शनिवार को UP बोर्ड की परीक्षा (UP Board exam) के दौरान हाईस्कूल गणित (maths) का पेपर लीक (paper leak) हो गया। पेपर वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp group) में 13 मिनट तक पड़ा रहा। इस पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साथ ही उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। मामला एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के चौधरी बीएल इंटर कॉलेज का है।
यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया
आज हाईस्कूल की गणित (maths) की परीक्षा थी। सुबह 9.37 बजे गणित की परीक्षा का पेपर एक ऑफिशियल वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp group) में वायरल (paper leak) हो गया। ग्रुप में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एटा के डीएम और DIOS समेत 125 अधिकारी हैं। इनमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वाह्य सेंटर सुपरिंटेंडेंट भी शामिल हैं।

इस मामले में शनिवार शाम स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ. बृजेश कुमार ने थाना जैथरा में शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने बताया- सुबह निर्धारित समय पर चौधरी बीएल इंटर कॉलेज में 8.30 बजे हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा शुरू हुई। इसके एक घंटे बाद 9.37 बजे केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के परीक्षा ग्रुप पर गणित का पेपर वायरल (paper leak) कर दिया।
आगे उन्होंने बताया कि ग्रुप पर करीब 13 मिनट तक गणित का पेपर (paper leak) पड़ा रहा। पता चलते ही मैंने इस बारे में तुरंत केंद्र व्यवस्थापक अंजू यादव से पूछा। उनसे ग्रुप (WhatsApp group) से पेपर हटवाया। इस बारे में DIOS डॉ इंद्रजीत सिंह को इस बारे में बताया। केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #UPBoardexam #Etah #paperleak