39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

आज जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपनी मार्कशीट

डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) का रिजल्ट (result) इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम्स के लिए एक साथ आज जारी किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग और शासन की अनुमति शुक्रवार देर शाम मिलने के बाद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने तिथि घोषित कर दी। परिणाम (result) की घोषणा यूपी बोर्ड (UP Board) मुख्यालय प्रयागराज में की जाएगी।

यह भी पढ़ें-झारखंड 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, छात्राओं का रहा दबदबा

यूपी बोर्ड (UP Board) की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम (result) आज दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा। आपको upmsp.edu.in और upresults.nic.in दोनों वेबसाइट पर यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 का लिंक मिलेगा। बोर्ड (UP Board) के इतिहास में यह सबसे जल्दी परिणाम (result) घोषित होने का नया रिकार्ड होगा। इसके पहले वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम (result) सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित किया गया था।

परिणाम (result) की घोषणा के बाद ऑनलाइन यूपी बोर्ड (UP Board) मार्कशीट आप डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अंकपत्र (result) की हार्ड कॉपी यूपीएमएसपी (UPMSP) ही जारी करेगा। ये सीधा आपके स्कूल में भेजी जाएगी। आप अपने स्कूल से UP Board Marksheet Original कॉपी प्राप्त कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 व इंटरमीडिएट में 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। कुल 55,25,308 पंजीकृत परीक्षार्थी में से 3,24,008 ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड (UP Board) की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से राज्य के 8265 केंद्रों पर नौ मार्च तक कराई गई थी। कुल 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न हो गई थी।

Tag: #nextindiatimes #result #UPBoard #students

RELATED ARTICLE

close button