स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) ने महिला अंडर 19 एशिया कप 2024 (Under 19 Asia Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर फोर के मुकाबले में श्रीलंका (india vs srilanka) को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर मैच (match) जीत लिया।
यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान
भारत (India) के लिए बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (Aayushi Shukla) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। आयुषी शुक्ला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। शुक्रवार को खेले गए सुपरफोर मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाए। श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए नानायकारा ने 33 और 21 रन बनाए।

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत (India) की ओर से आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट लिए। आयुषी ने बांग्लादेश के खिलाफ भी तीन विकेट लिए थे। जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया।
भारत (India) की ओर से कमलिनी ने 28, त्रिशा 32, मिथिला ने 12 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान निक्की 3 रन बनाए । इस जीत के साथ ही भारत ने महिला अंडर 19 टी20 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत अब रविवार को बयूमास क्रिकेट ओवल में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश-नेपाल सुपर फोर गेम के विजेता से भिड़ेगा।
Tag: #nextindiatimes #SriLanka #India