32.2 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

एटा में दिनदहाड़े दो गुटों में भिड़ंत, पथराव-फायरिंग से फैली दहशत

एटा। एटा (Etah) में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां दो गुटों में फायरिंग और पथराव हुआ जिसके बाद इलाके में दहशत फ़ैल गयी। बेखौफ बदमाश खुलेआम हाथों में तमंचा लहराते हुए CCTV कैमरे में कैद हो गए। घटना की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें-एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के जेवरात चोरी का किया खुलासा

एटा (Etah) शहर के व्यस्ततम इलाके रेलवे रोड स्थित अतिथि निवास के समीप दिनदहाड़े दबंगई को लेकर दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई और खुलेआम हाथों में तमंचे लहराने की घटना से भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई। पूरी वारदात का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है। युवक हाथों में तमंचा लेकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं।

विवाद के दौरान एक पक्ष का युवक नाजायज असलाह लेकर लहराता हुआ दिखाई दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक बरामद हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किन लोगों के बीच और किस कारण हुआ।

इंद्रपुरी चौकी प्रभारी पारस त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बरामद बाइक के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। आपको बताते चलें Etah रेलवे रोड और हनुमानगढ़ी क्षेत्र शहर का अत्यंत व्यस्त इलाका है। दिनदहाड़े खुलेआम दबंगई और हथियारों का प्रदर्शन कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #crime

RELATED ARTICLE

close button