28.8 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

शेयर बाजार हुआ क्रैश, सेंसेक्स 1000 अंक फिसला

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर “बिना किसी छूट के” 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। इससे मंगलवार को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक में गिरावट आई। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) क्रैश कर गए। दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स (Sensex) 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 76,284.36 पर था। वहीं निफ्टी 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 23,059.25 अंकों पर था।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में तूफानी तेजी; सेंसेक्स 552 अंक उछला, Nifty 23500 के पार

भारतीय इस्पात संघ (ISA) ने स्टील आयात पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी फैसले पर गहरी चिंता जताई है। उसने भारत सरकार से लंबे समय से चले आ रहे एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग शुल्कों को हटाने और इन प्रतिबंधों से छूट दिलाने की अपील की है। नए टैरिफ से अमेरिका को स्टील निर्यात में 85 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है।

ISA ने चेतावनी दी कि इन टैरिफ के कारण भारी मात्रा में स्टील सरप्लस हो सकता है, जो संभवतः भारतीय बाजार में भर जाएगा। तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की प्रतिक्रिया में आयशर मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल्स ने निफ्टी पर सबसे अधिक गिरावट दर्ज की। एनएसई पर निफ्टी रियल्टी और निफ्टी (Nifty) ऑटो में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।

विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार (stock market) की चाल वैश्विक संकेतों और मजबूत घरेलू ट्रिगर्स न होने से निवेशक भी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक आगे की दिशा के लिए वैश्विक बाजार के रुझान, कच्चे तेल की कीमतों और संस्थागत प्रवाह पर बारीकी से नजर रखेंगे। दैनिक चार्ट पर, निफ्टी ने एक मंदी की कैंडलस्टिक बनाई है, जो नेगेटिव सेंटिमेंट का संकेत देती है। सूचकांक 23,460 पर प्रमुख प्रतिरोध का सामना कर रहा है और इस स्तर से ऊपर का ब्रेकआउट 23,550 और 23,700 की ओर आगे की बढ़त को बढ़ावा दे सकता है।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Sensex #Nifty

RELATED ARTICLE

close button