17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

शेयर बाजार में तूफानी तेजी; सेंसेक्स 552 अंक उछला, Nifty 23500 के पार

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाए जाने सहमा बाजार (stock market) मंगलवार को हरे निशान पर खुला। कनाडा (Canada) और मैक्सिको को ट्रंप की ओर से दी गई राहत के बाद घरेलू शेयर बाजार (stock market) में हरियाली लौटी।

यह भी पढ़ें-ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ से शेयर बाजार में कोहराम, क्रैश हुए सेंसेक्स-निफ्टी

सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 552.6 अंक उछलकर 77,739.34 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 173.15 अंक चढ़कर 23,534.20 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.98 डॉलर पर आ गया। बीते दिन यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शेयर बाजार (stock market) को लगातार सरप्राइज कर रहे हैं। पहले उन्होंने कनाडा, मेक्सिको और चीन पर भारी टैरिफ लगाने का एलान किया था। इससे दुनिया भर में ट्रेड वॉर की आशंका छिड़ गई थी और जापान, दक्षिण कोरिया के साथ भारतीय शेयर बाजार (stock market) भी क्रैश कर गया था। हालांकि, अब ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने की योजना को स्थगित कर दिया है। इससे भारत समेत दुनिया भर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है।

एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रंप ने टैरिफ पर जो अस्थायी रोक लगाई है, उससे बाजार को सोमवार की गिरावट से उबरने में मदद करेगी। अब निवेशकों का ध्यान यूनियन बजट पर केंद्रित हो गया है, जो पहले व्यापार संबंधी चिंताओं के कारण प्रभावित था। साथ ही, निवेशकों को उम्मीद है कि आरबीआई की एमपीसी में ब्याज दरों में कटौती का एलान भी हो सकता है, जिसके नतीजे 7 फरवरी को आएंगे।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Sensex #Nifty

RELATED ARTICLE

close button