15 C
Lucknow
Sunday, February 16, 2025

ट्रंप के फैसले से बांग्‍लादेश को तगड़ा झटका, हजारों लोग हुए बेरोजगार

डेस्क। अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ताबड़तोड़ फैसलों का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। अब उनके फैसले से बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। अमेरिकी सरकार ने बांग्लादेश को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 800 अंक फिसला, निफ्टी में भी भारी गिरावट

बांग्लादेश (Bangladesh) में अमेर‍िका (America) की मदद से चलने वाली एजेंसियां ऑफिस बंद कर रही हैं, इसका नतीजा वहां के युवाओं पर पड़ रहा है। हाल ही में एक एजेंसी ने अचानक अपनी सेवाएं बंद करने का एलान क‍िया और एक साथ 1000 से ज्‍यादा लोगों को बर्खास्‍त कर द‍िया। साथ ही कई और एजेंसियां लाइन में खड़ी हैं।

अमेर‍िकी (America) मदद रुकने का पहला असर बांग्लादेश (Bangladesh) के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च पर पड़ा है। बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) में आईसीडीडीआर ने अपने हजार से ज्‍यादा कर्मचार‍ियों को बर्खास्‍तगी के लेटर पकड़ द‍िए हैं। ये सभी कर्मचारी यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की मदद से चलने वाले प्रोग्राम में काम कर रहे थे।

इनमें से ज्‍यादातर अध‍िकारी और कर्मचारी कांट्रेक्‍ट पर थे, लेकिन हजारों रुपये महीने की सैलरी ले रहे हैं। अब इनके ल‍िए नई नौकरी तलाशना आसान नहीं होगा। इंटरनेशनल सेंटर फॉर डायरियल डिजीज रिसर्च के सीनियर मैनेजर एकेएम तारिफुल इस्लाम खान ने इस बात की पुष्टि की है क‍ि सभी कर्मचार‍ियों को नौकरी से निकाल द‍िया गया है। उन्‍होंने कहा, अमेर‍िकी सरकार ने फंड रोक दी है। हमें अगली योजनाओं के ल‍िए कोई फंड नहीं मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #donaldtrump

RELATED ARTICLE

close button