28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

फिर से बाल-बाल बचे ट्रंप! चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने किया ढ़ेर

Print Friendly, PDF & Email

अमेरिका। विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन स्थल के पास दो चाकुओं से लैस एक बेघर अश्वेत व्यक्ति को मंगलवार को ओहायो के पुलिस अधिकारियों (Ohio police) ने गोली मार दी। पुलिस (Police) के मुताबिक मारे गए शख्स की पहचान 43 वर्षीय सैमुअल शार्प के रूप में हुई है और उसने दोनों हाथों में चाकू (knife) पकड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें-सामने आई ट्रंप पर हमला करने की वजह, इस पार्टी से जुड़ा था हमलावर

परिस्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब शार्प ने एक निहत्थे व्यक्ति पर हमला किया और इस वजह से अधिकारियों (Ohio police) को गोली चलानी पड़ी। घटनास्थल से दो चाकू (knife) बरामद किए गए हैं। बता दें कि हाल ही में पेंसिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए हमले के बाद से सीक्रेट सर्विस काफी सतर्क हो गई है। केवल सीक्रेट सर्विस ही नहीं बल्कि पुलिस (Police) अधिकारी भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अन्य लीडर्स की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं।

ऐसे में इस तरह की घटना में सावधानी बरतते हुए और कई बार अश्वेत व्यक्ति को आगाह करने के बाद ही पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया। मिल्वौकी पुलिस (Police) चीफ जैफरी नोरमन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “किसी की जिंदगी को खतरा था। अधिकारी, जो इस इलाके से नहीं हैं उन्हें लगा कि इस पर एक्ट करना उनकी जिम्मेदारी है ताकि वो किसी की जिंदगी को बचा सकें।”

मिल्वौकी प्रमुख जेफरी नॉर्मन ने एक सम्मेलन में कहा कि कोलंबस, ओहियो पुलिस विभाग (Ohio police) के सदस्यों ने जिस व्यक्ति को गोली मारी, उसके दोनों हाथों में चाकू (knife) था और उसने पुलिस (Police) के आदेशों को स्वीकार करने से मना कर दिया था। मिल्वौकी प्रमुख ने आगे ये भी बताया कि शख्स के पास से दो चाकू (knife) और AK-47 बरामद किये गये हैं। घटनास्थल पर दर्जनों पुलिस (Police) अधिकारी पुलिस टेप के पीछे खड़े थे और जो कुछ हुआ था उसके बारे में सवालों का जवाब देने से इनकार कर रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #knife #Police #donaldtrump

RELATED ARTICLE

close button