एटा। एटा (Etah) में महाकुम्भ (Maha Kumbh) में शामिल होने जा रहे साधुओ से भरे कैंटर में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी; जिसमें 10 साधु (sadhus) घायल हो गए। घायल साधुओ ने इस्लामिक संगठनों पर एक्सीडेंट (accident) करवाने का आरोप लगाया है। थाना मलावन पुलिस ने सभी घायल साधुओं को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें-एटा: वक्फ बोर्ड ने शनिदेव मंदिर से छोड़ा दावा, ढाई साल पहले उठा था विवाद
इसके बाद साधुओं (sadhus) ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ साधु सड़क पर लेट गए। आरोप लगाया कि इस्लामिक संगठन की ओर से यह हमला साजिशन कराया गया है। कहा कि पिछले दिनों हरिद्वार में धर्मसंसद होना था। उस समय हमारे गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद उसके आयोजक थे। तब इस्लामिक संगठनों ने उनको मारने वाले को 1600 करोड़ से अधिक का इनाम देने की घोषणा की। छोटे से देश तुर्की ने 1000 करोड़ से अधिक का इनाम उनके ऊपर लगाया है। साजिश के तहत हमारे वाहन में टक्कर कराई गई है। जिससे कि हम लोग महाकुंभ में न पहुंच सकें। कार्रवाई के लिए उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर भी दी।
थाना मलावन क्षेत्र के सैंथरी हाईवे के पास की ये घटना है। ये सभी घायल हुए साधु-संत महाकुंभ (Maha Kumbh) में हो रही धर्मसंसद में सम्मिलित होने जा रहे थे। घायल साधु ने अपने गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज जी डासना और उनके शिष्यों को इस्लामिक संगठनों द्वारा 1600 करोड़ देकर हत्या कराने की पूर्व में धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है।
शिवधाम थाना बेबसिटी जिला गाजियाबाद निवासी यति रामस्वरूप गिरी ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ कैंटर के माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) में शामिल होने जा रहे थे। हम लोग गाजियाबाद के डासना मंदिर से गुरू यति नरसिंहानंद का आशीर्वाद लेकर Maha Kumbh धर्मसंसद में शामिल होने जा रहे थे। मलावन थाना क्षेत्र में गांव सेंथरी के पास हाईवे पर बृहस्पतिवार रात सड़क किनारे वाहन खड़ा किया था। तभी पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #MahaKumbh #accident