12 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

एटा में ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, दर्जनों सवारियां लादे ऑटो कैमरे में हुआ कैद

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां ढोई जा रही हैं। ऐसे हालात में इन वाहनों को मनमर्जी से रोक कर सवारियों (passengers) को चढ़ाया और उतारा जा रहा है। यातायात नियमों (traffic rules) की अनदेखी कर चलाये जा रहे इन वाहनों का कोई न कोई वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया (social media) पर वायरल होता रहता है लेकिन ताजा मामला एटा (Etah) जिले से सामने आया है; जहां एक ऑटो में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां ढोई जा रही थी।

यह भी पढ़ें-एटा: तीसरी शादी की चाहत में पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट

आपको बता दें एटा (Etah) में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो 12 से ज्यादा सवारियों (passengers) को ले जाते कैमरे में कैद हुआ है। ऑटो चालक की लापरवाही से सवारी जान जोखिम में डाल कर लटक कर यात्री सफर करते दिखे। वायरल वीडियो थाना मिरहची क्षेत्र के सिरसाटिप्पू स्थित कासगंज रोड का बताया जा रहा है।

ऑटो चालक की लापरवाही से सवारी जान जोखिम में डाल कर लटक कर ऑटो से सफर कर रही है। ऑटो चालक सवारियों (passengers) की जान से खिलवाड़ कर रहा है और जिम्मेदार इससे अनजान बने हुए हैं। सोशल मीडिया (social media) पर वायरल वीडियो में थ्री व्हीलर अंदर और बाहर पूरी तरह से सवारियों से लबालब दिख रहा है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #trafficrules #viralvideo

RELATED ARTICLE

close button