एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में यातायात नियमों (traffic rules) की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसका ताजा उदाहरण तब सामने आया जब एक बाइक पर छह सवारियों (passengers) को लेकर फर्राटा भरते युवा नजर आए। राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल (video viral) कर दिया।
यह भी पढ़ें-एटा में रोडवेज चालक की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी
वायरल वीडियो (video viral) कोतवाली नगर क्षेत्र के होटल माया पैलेस के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार होकर जीटी रोड पर सफर कर रहे हैं। खास बात यह है कि मोटरसाइकिल के पीछे एक ट्रैफिक पुलिस (traffic police) की गाड़ी चल रही थी और आगे चौराहे पर भी पुलिसकर्मी मौजूद थे। जैसे ही बाइक सवार चौराहे पर पहुंचे, पुलिस की मौजूदगी देखकर उन्होंने सड़क के बीचों-बीच ही चलती बाइक से उतरना शुरू कर दिया।
यह पूरा घटनाक्रम पुलिस की नाक के नीचे हुआ लेकिन किसी ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। ट्रैफिक नियमों (traffic rules) की खुलेआम अनदेखी, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में जैसी बातें अपनी जगह हैं। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) सिर्फ चालान काटने व वसूली के अलावा कुछ नहीं करती ये भी छोडिये लेकिन जान तो अपनी है चालान से नहीं डरते कोई बात नहीं लेकिन यमराज से तो डरिये। आप तो सीधे यमराज को न्योता दे रहे हैं कि हिम्मत है तो आओ हमें ले जाओ।
वैसे आज कल फिल्मों की नक़ल उतारना और स्टंट के हैरतअंगेज कारनामे चलती सड़क पर दिखाने वालों की कमी नहीं है और ऐसे में एटा (Etah) मुख्यालय पर ट्रैफिक नियमों (traffic rules) की धज्जियां उड़ाते हुए ये हैरान करने वाला वीडियो इसी बात की बानगी है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #trafficrules