25.9 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

दीपावली मनाने भारी संख्‍या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़कों पर भीषण जाम

Print Friendly, PDF & Email

ऋषिकेश। दीपावली (Deepawali) मनाने के लिए देश भर से सैलानी पर्यटन नगरी ऋषिकेश (Rishikesh) में पहुंचने शुरू हो गए हैं। पिछले दो दिन से ऋषिकेश व मुनिकीरेती में बाहरी राज्यों के वाहनों का दबाव बढ़ने लगा है। वहीं, मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला में होटल (hotels) की बुकिंग फुल चल रही है। कैंपिंग (camping) की भी खासी मांग देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें-यूपी के सरकारी कर्मियों को दिवाली तोहफा, दो दिन की छुट्टी लेकिन शर्तों के साथ

दीपावली (Deepawali) को लेकर बाजारों में रौनक है। खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है। वहीं, ऋषिकेश (Rishikesh) में दीपावली (Deepawali) पर पर्यटन कारोबार भी खूब फलता-फूलता नजर आ रहा है। पिछले ऋषिकेश (Rishikesh) व मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के होटल बुकिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है। क्षेत्र के प्रमुख होटल फुल हो चुके हैं। शेष होटल (hotels) भी करीब 80 से 90 प्रतिशत तक बुक चल रहे हैं।

सैलानी बढ़ने से कई क्षेत्रों में होटल (hotels) में कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं तपोवन, नीर गढ़, शिवपुरी व गरुड़ चट्टी में कैंपिंग की खासी मांग आ रही है। कई लोग कैंपों में प्रकृति के बीच रहना पसंद कर रहे हैं। इसे देखते हुए दीपावली के अवसर पर होटल व कैंप व्यवसायियों ने सैलानियों के लिए विशेष पैकेज व प्रबंध किए हैं। होटल व कैंपों में दीपावली (Deepawali) के जश्न की खास तैयारी हो रही है। होटल व कैंपों को दीपावली पर दीपों व फैंसी लाइटों से जगमग करने के खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

बता दें दीपावली (Deepawali) सीजन बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ के कारण यातायात प्रबंधन लगातार चुनौती बना हुआ है और अब सैलानियों के पहुंचने से मुख्य मार्गों में भयंकर जाम लगने लगा है। ऋषिकेश (Rishikesh)-हरिद्वार मार्ग, चंद्रभागा-मधुबन आश्रम, रामझूला, तपोवन, लक्ष्मण झूला आदि क्षेत्रों में भीषण जाम लग रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Deepawali #Rishikesh

RELATED ARTICLE

close button