नई दिल्ली। यूपी पुलिस (UP Police) में निकली कंप्यूटर ऑपरेटर Computer Operator) और प्रोगामर ग्रेड ए भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख कल है। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कल, 28 जनवरी, 2024 को इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में छा गई यूपी की झांकी, दिखी श्रीराम की झलक
जिन उम्मीदवारों (candidates) को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अब 28 तारीख का इंतजार न करें, बल्कि आज ही अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार लास्ट डेट में आवेदन प्रक्रिया फॉर्म भरने से ऑफिशियल वेबसाइट पर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों (candidates) को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
इस वैकेंसी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) के कुल 930 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, (UP Police) प्रोगामर के कुल 55 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं, इन पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता की जांच करने के लिए उम्मीदवारों (candidates) को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। इसके अलावा, कल आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 30 जनवरी, 2024 तक कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
यूपी पुलिस (UP Police) कंप्यूटर और प्रोगामर (Computer Operator) भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों (candidates) को यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस (UP Police) कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रोगामर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा। एक बार रेजिस्ट्रेशन (registration) हो जाने के बाद आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Tag: #nextindiatimes #UPPolice #ComputerOperator #registration