31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

BJP के मंत्री को जिंदा जलाने की दी धमकी, सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ पर केस

Print Friendly, PDF & Email

मेरठ। नगर निगम की बोर्ड बैठक में सपा (SP) और बसपा पार्षदों के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुकेश सिद्धार्थ (Mukesh Siddharth) ने सोमेंद्र तोमर (Somendra Tomar) को जिंदा जलाने का बयान दिया था। इस भड़काऊ भाषण के मामले में सिविल लाइन थाने के दारोगा आशीष कुमार की तरफ से मुकेश सिद्धार्थ (Mukesh Siddharth) पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें-इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, यहां जानें नई कीमतें

दरअसल शनिवार को कलक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे अखिलेश सरकार (Akhilesh government) में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति वित्तीय विकास निगम के उपाध्यक्ष रहे मुकेश सिद्धार्थ (Mukesh Siddharth) ने खुलेआम धमकी दी कि कार्रवाई न होने पर वह ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर (Somendra Tomar), उनके वाहन और घर को आग लगा देंगे। वह यहीं नहीं थमे, शहर को भी फूंकने की धमकी दे डाली।

मुकेश सिद्धार्थ (Mukesh Siddharth) ने डीएम व एसएसपी के साथ ही उनके बच्चों पर भी अमर्यादित टिप्पणी की। पुलिस ने मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पिछले माह 30 दिसंबर को नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान सपा (SP) पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला व बसपा (BSP) पार्षद आशीष चौधरी संग मारपीट के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। सपा समेत विरोधी दल ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर (Somendra Tomar) व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। शनिवार को विभिन्न संगठनों संग सपा नेता कलक्ट्रेट का घेराव कर रहे थे।

मंत्री को जिंदा जलाने का ऐलान करने वाले सपा नेता पर मामला दर्ज – Daily  Insider

मुकेश सिद्धार्थ (Mukesh Siddharth) के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 153, 153-ए, 115, 353, 505, 2, 506 और 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपी मुकेश (Mukesh Siddharth) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुकेश के खिलाफ पहले भी पुलिस अन्य मामलों में कानूनी कार्रवाई कर चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #MukeshSiddharth #SomendraTomar #SP

RELATED ARTICLE