31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, यहां जानें नई कीमतें

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। रविवार यानी 7 जनवरी के लिए सरकारी तेल कंपनियों से पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि देश के घरेलू बाजारों (domestic markets) के लिए पेट्रोल और डीजल (diesel) की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, PM शेख हसीना ने डाला वोट

तेल की कीमतों में होने वाला बदलाव इसी दौरान अपडेट किया जाता है। फिलहाल पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की कीमत स्थिर बनी हुई हैं। नई कीमतों की बात करें तो राजस्थान (Rajasthan) के नागौर में पेट्रोल (petrol) और डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। यहां पेट्रोल 78 पैसे सस्ता होकर 109.10 और डीजल 70 पैसे सस्ता होकर 94.29 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल (diesel) की कीमतें क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर रहीं। यहां कीमतों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।

Petrol Diesel Price in India: नए साल से 10 रुपए तक सस्ता हो जाएगा पेट्रोल- डीजल! आम जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार | Govt will Reduce Petrol  Diesel

रविवार को राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, गंगानगर, झालावाड़, जोधपुर, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में पेट्रोल और डीजल (diesel) की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (petrol) की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

मुंबई में पेट्रोल (petrol) की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल (petrol) की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

ये है कीमतें :

नोएडा:पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल (diesel) 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम:पेट्रोल (petrol) 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु:पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल (diesel) 87.89 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़:पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद:पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल (petrol) 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

Tag: #nextindiatimes #petrol #diesel #newprice

RELATED ARTICLE