34 C
Lucknow
Saturday, May 24, 2025

नैनीताल से केवल 45 किमी दूर है स्वर्ग सा हिल स्टेशन, साफ दिखता है हिमालय

नैनीताल। उत्तराखंड (Uttarakhand) में घूमने के लिए वैसे तो कई सुंदर जगह हैं लेकिन ऐसे कई छोटे हिल स्टेशन हैं, जो गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको नैनीताल (Nainital) के पास स्थित धानाचूली (Dhanachuli) की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप खुद को स्वर्ग में होने का एहसास करेंगे।

यह भी पढ़ें-Summer Vacation में घूम आएं ये ठंडी जगह, सस्ते में हो जाएगी ट्रिप

धानाचूली की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको बता दें कि धानाचूली उत्तराखंड नैनीताल जिले के धारी क्षेत्र में स्थित एक छोटा लेकिन बेहद ही सुंदर और मनमोहक गांव है। धानाचूली (Dhanachuli) को नैनीताल जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। धानाचूली नैनीताल (Nainital) से करीब 45 किमी दूर तो पड़ता ही है, साथ में यह अल्मोड़ा से करीब 55 किमी, भीमताल से करीब 31 किमी और नौकुचियाताल से महज 34 किमी की दूरी पर पड़ता है।

समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित धानाचूली नैनीताल (Nainital) के पास छिपा हुआ हसीन खजाना है। नैनीताल (Nainital) की भीड़-भाड़ से दूर धानाचूली शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील-झरने धानाचूली की खूबसूरती में चार चंद लगाने का काम करते हैं।

धानाचूली (Dhanachuli) की जीवनशैली भी आपको आकर्षित करती है। गर्मियों में यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। धानाचूली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं। धानाचूली की हसीन वादियों में यादगार और शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। धानाचूली के पहाड़ों से नंदा देवी, त्रिशूल और पंचाचूली पर्वतों की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Dhanachuli #Nainital

RELATED ARTICLE

close button