एंटरटेनमेंट डेस्क। ऑस्कर (Oscar) विनिंग हॉलीवुड स्टार जीन हैकमैन (Gene Hackman) और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा के निधन से पूरे हॉलीवुड (Hollywood) में मातम पसर गया था। कपल की ऐसी मौत के बारे में जानकर हर कोई हैरान और दुखी है। कई लोगों के मन में सवाल है कि दोनो की मौत किन हालातों में और कैसे हुई है।
यह भी पढ़ें-पोस्टपोन हुई Tom Holland की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी Spider-Man 4
ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड स्टार जीन हैकमैन (Gene Hackman), उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता कुछ दिन पहले अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस तुरंत ही इस मामले की जांच में जुट गई थी। तब तक कपल की मौत के कारणों को पता नहीं चल सका था। लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि जीन हैकमैन की मौत हार्ट डिजीज (heart disease) के कारण हुई। यही नहीं, मरने से पहले वह एक हफ्ते तक पत्नी बैट्सी हैकमेन की लाश के साथ रहे।
मेडिकल एग्जामिनर ने बताया कि पत्नी बैटसी के हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम से मौत के बाद जीन हैकमैन (Gene Hackman) एक हफ्ते तक जीवित रहे। यह सिंड्रोम चूहों द्वारा फैलाया जाता है। रुटीन चेकअप के दौरान जीन हैकमैन, उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता 26 फरवरी को मैक्सिको स्थित अपने घर में अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल एग्जामिनर ने यह भी बताया कि जीन हैकमैन (Gene Hackman) अल्जाइमर्स की एडवांस्ड स्टेज से जूझ रहे थे, और हो सकता है कि इस कारण उन्हें पत्नी की मौत का पता न चला हो। 95 वर्षीय जीन हैकमैन के निधन की वजह सिर्फ हार्ट डिजीज ही नहीं, बल्कि अल्जाइमर्स भी रहा। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के एक हफ्ते बाद तक जीन हैकमैन घर में उनकी लाश के साथ रहे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, जीन हैकमैन के पेट में भोजन का कोई अवशेष नहीं था और शरीर में पानी की भी कोई कमी नहीं थी।
Tag: #nextindiatimes #GeneHackman #Hollywood