डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान (Voting) हो रहा है। वोटिंग (Voting) सुबह 7 बजे से जारी है और यह शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 11.40% वोटिंग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-चौथे चरण के नामांकन की नोटिफिकेशन जारी, जानें महत्वपूर्ण तारीखें
लोकसभा चुनावों (Lok Sabha election) के तीसरे फेज के तहत सुबह 9 बजे तक 10.81 फीसदी वोटिंग (Voting) हुई है। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक असम में 10.12 फीसदी, बिहार में 10.41 फीसदी, छ्त्तीसगढ़ में 13.24 फीसदी, दादरा एंव नगर हवेली और दमन एवं दीउ में 10.13 फीसदी, गोवा में 13.02 फीसदी, गुजरात में 9.87 फीसदी, कर्नाटक में 9.45 फीसदी, मध्य प्रदेश में 14.43 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.94 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 15.85 फीसदी मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 15.85%, महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64% वोटिंग (Voting) हुई। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) के पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान (Voting) किया। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया कर्मियों से लोकसभा चुनाव को कवर करते समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा है।

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अहमदाबाद में अपना वोट (Voting) डाला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कर्नाटक के कलबुर्गी में अपना वोट डाला। उन्होंने आगे कहा कि ‘इस बार सभी व्यापारी और गरीब लोग मिलकर कांग्रेस को जिताएंगे। लोग पछता रहे हैं कि पिछली बार उनसे गलती हुई और वे भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को चुनेंगे…।’ समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के सैफई में वोट डाला।
Tag: #nextindiatimes #Voting #thirdphase #election