26.8 C
Lucknow
Wednesday, August 13, 2025

15 अगस्त के लिए परफेक्ट हैं ये व्हाइट चिकनकारी कुर्ता सेट, मिलेगा अलग लुक

लाइफस्टाइल डेस्क। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन अगर आप भी किसी खास फंक्शन में जाने वाली हैं और फंक्शन के दौरान आप अपनी खूबसूरती से सभी का दिल भी जीतना चाहती है, तो 15 अगस्त के दिन आप कुछ खूबसूरत चिकनकारी कुर्ता सेट (chikankari kurta) ट्राई कर सकती हैं। ऐसे कुर्ता सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे और आपको रॉयल लुक देने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें-नेहरू और जिन्ना में कौन था ज्यादा अमीर? जानें किसके पास थी कितनी संपत्ति

-आप स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर खूबसूरत सफेद फॉक्स जॉर्जेट लखनऊ चिकन कुर्ता (chikankari kurta) को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप एक्सेसरीज शामिल कर अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं।

-आप चाहे तो 15 अगस्त के दिन अपनी सोसाइटी में फंक्शन के दौरान सभी को खुश करने के लिए इस खूबसूरत प्लस साइज़ क्रीम चिकनकारी थ्रेड वर्क अनारकली कुर्ता सेट को शामिल कर सकती है। इस तरह का चिकनकारी कुर्ता को आप बाजार से कपड़ा लाकर टेलर से बनवा सकती हैं या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती है।

-अगर आप स्कूल में टीचर है तो 15 अगस्त के दिन आप खूबसूरत सफ़ेद लखनवी चिकनकारी कॉटन कुर्ता सेट (chikankari kurta) को ट्राई कर सकती है। इस तरह का कुर्ता सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा और इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी।

-15 अगस्त के दिन अधिकतर महिलाएं अपने ऑफिस, कॉलेज या सोसाइटी में होने वाले प्रोग्राम में शामिल जरूर होती है। ऐसे में वह अपने लुक को खास बनाने के लिए कई प्रयास भी करती हैं। अगर आप भी 15 अगस्त पर खूबसूरत दिखना चाहती है, तो चिकनकारी सफेद जॉर्जेट कुर्ता और पैंट सेट ट्राई कर सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #chikankarikurta #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button