लाइफस्टाइल डेस्क। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लोहड़ी (Lohri) बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जाती है। इसे मनाने के लिए शाम के समय लोहड़ी जलाई जाती है, जिसकी लोग परिक्रमा करते हैं, ढोल की ताल पर नाचते-गाते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। इसलिए लोहड़ी सेलिब्रेट के लिए आउटफिट भी कुछ खास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य देव हो जाएंगे प्रसन्न
अगर शादी के बाद आपकी यह पहली लोहड़ी है, तो यह लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। जरूरी नहीं कि आपको ऐसा ही लुक कॉपी करना है। आप इससे आइडिया लेकर अपना नया लुक भी बना सकती हैं। लाल की जगह पिंक, ऑरेंज आदि जैसे रंग का कुर्ता सेट पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी झुमके और चूड़ियां पहनें। इस लुक में आप इतनी हसीन लगेंगी कि किसी की आपसे नजर नहीं हटेगी।

लोहड़ी के मौके पर अगर आप बिल्कुल सिंपल, लेकिन एलिगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। सफेद या बेज जैसे रंग का कुर्ता सेट पहनें और इसके साथ सॉफ्ट ग्लैम मेकअप करें। इसके साथ आप छोटे ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं और अपने बालों का बन या पोनीटेल बनाएं।

अगर आप लोहड़ी के लिए तड़कते-भड़कते लुक को कैरी करना चाहती हैं, तो आप इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। पीले और गुलाबी की तरह ही आप दूसरे रंगों का कॉन्ट्रास्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ सॉफ्ट मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी से अपना लुक पूरा करें।

अगर आप लोहड़ी पर लाइट, लेकिन ग्लैमरस लुक कैरी करना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस लुक के लिए किसी भी रंग के पटियाला सलवार-सूट के साथ स्मोकी ब्राउन मेकअप करें और मिनिमल ज्वैलरी कैरी करें।

Tag: #nextindiatimes #Lohri2026 #festival #MakarSankranti




