लाइफस्टाइल डेस्क। इन दिनों कई लोग डायबिटीज (Diabetes) का शिकार हो रहे हैं। यह एक गंभीर बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं और पिछले कुछ समय से भारत में इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह बीमारी दुनिया भर में चिंता का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-बीयर में क्यों मिलाई जाती है चीनी, स्वाद से है संबंध या कुछ और वजह; जानें यहां
-सर्दियों का मौसम खासतौर पर हरी पत्तेदार सब्जियों के लिए जाना जाता है। इस मौसम में कई तरह के पत्तेदार सब्जियां मिलती हैं। ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो यह मौसम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस मौसम में आप विभिन्न पत्तेदार हरी सब्जिया डाइट में शामिल कर सकते हैं तो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है।
-दाल भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है। प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से इसे कई लोग अपनी डाइट में शामिल करते हैं। हालांकि प्रोटीन की कमी दूर करने के साथ-साथ दालें डायबिटीज में भी फायदेमंद होती है। दालें और फलियां बिना किसी कोलेस्ट्रॉल या सेचुरेटेड फैट के प्रोटीन प्रदान करती हैं।

-बाजरा सदियों से भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा रहा है। अपने ढेर सारे फायदों की वजह से यह आजकल लोगों का डाइट में भी शामिल होने लगा है। अध्ययनों की मानें, तो यह फाइबर से भरपूर होता है और ब्लड शुगर लेवल को स्टेबल रखने में मदद कर सकता है।
-दूध से न सिर्फ हड्डियां मजबूत होती हैं, बल्कि ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। कई अध्ययनोंसे पता चलता है कि पनीर, दही, छाछ आदि जैसे मिल्क प्रोडक्ट को डाइट में शामिल करने से आपके ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ-साथ हार्ट हेल्थ में भी सुधार होता है।
Tag: #nextindiatimes #Diabetes #Lifestyle




