30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष में जाएंगे ये चार भारतीय एस्ट्रोनॉट्स

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO अपने गगनयान मिशन (Gaganyaan mission) पर काम रही है। चंद्रयान और आदित्य एल-1 (Aditya L-1) की सफलता के बाद ये मिशन इसरो को और बुलंदियों पर पहुंचाएगा। गगनयान (Gaganyaan mission) भारत का पहला मानव मिशन होगा। इसके साथ ही पीएम ने गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन (Gaganyaan mission) के अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-ISRO ने फिर रचा इतिहास, INSAT-3DS सफलतापूर्वक लांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गगनयान मिशन (Gaganyaan mission) में शामिल चारों एस्ट्रोनॉट्स (astronauts) को एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मौजूद इसरो (ISRO) के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस सेंटर से ट्राइसोनिक विंड टनल प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने जब 2018 में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन, गगनयान (Gaganyaan mission) की घोषणा की थी, तभी से संभावित अंतरिक्ष यात्रियों (astronauts) के नामों पर सस्पेंस बना हुआ था। आज उस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। इनके नाम हैं- प्रशांत बालकृष्ण नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला।

इसरो (ISRO) ने इन चार एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग सेशन का एक विडिया भी साझा किया है। चारों एस्ट्रोनॉट्स (astronauts) ने रूस में जाकर ट्रेनिंग ली है। यह भारत का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन होगा, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ समय के लिए निम्न कक्षा में अंतरिक्ष ले जाया जाएगा। गगनयान मिशन (Gaganyaan mission) को 2025 में लॉन्च किया जाएगा और इसके तहत दो से तीन अंतरिक्ष यात्रियों (astronauts) को 400 किलोमीटर की निम्न कक्षा में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

(Gaganyaan mission) में दो से तीन दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद उन्हें सुरक्षित वापस हिंद महासागर में समुद्र के भीतर उतारा जाएगा। इसके तहत यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण है और मिशन से जुड़ी कई परीक्षण उड़ानें इस वर्ष पूरी कर ली जाएंगी। अंतरिक्ष यात्री (astronauts) बनने के लिए आवेदन करने वाले बहुत से टेस्ट पायलटों में से, 12 लोगों को सितंबर 2019 में बेंगलुरु में हुए पहले चरण के चयन में सफलता मिली। यह चयन भारतीय वायु सेना (IAF) के अधीन आने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (IAM) द्वारा किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #Gaganyaanmission #PMMODI #astronauts

RELATED ARTICLE

close button