17 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

पीरियड के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये आसान उपाय, पेनकिलर की नहीं पड़ेगी जरूरत

लाइफस्टाइल डेस्क। पीरियड के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द (period pain) या मरोड़ होना सामान्य है लेकिन ज्यादा तकलीफ होने पर रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में बार-बार दवाएं लेकर सेहत को नुकसान पहुंचाने से बेहतर है कि आप नेचुरल तरीकों से इस दर्द को दूर करें। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप नेचुरल चीजों से अपने पीरियड पेन में राहत पा सकती हैं।

यह भी पढ़ें-कितना ब्लड प्रेशर होने पर आ सकता है हार्ट अटैक?

पानी की गर्म बोटल या फिर हीटिंग पैड का इस्तेमाल कर दर्द में राहत पा सकते हैं। गर्म सिकाई की वजह से यूट्रस के मसल्स में आराम मिलता है, ब्लड फ्लो बेहतर होता है और दर्द कम होने लगता है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं और यह बेहद आसान भी है।

ईरान में हुई पांच स्टडीज में यह बात सामने आई है कि पीरियड में ज्यादा दर्द होने पर जिंजर पाउडर दिया जाए तो काफी राहत मिलती है। अदरक में एंटी इंफ्लेमेट्री और एनाल्जेसिक गुण पाए गए, जोकि दर्द में आराम पहुंचाते हैं। इसे आप चाय या फिर अपने खाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पीरियड के दर्द में हल्की एक्सरसाइज की जाए तो ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे सूजन कम होती है और मांसपेशियों में होने वाला खिंचाव भी। ऐसे में बालासान (child pose) और मार्जरासन-बिटिलासन (cat-cow) जैसे योगा पोज काफी राहत देते हैं।

लेवेंडर, रोज जैसे एसेंशियल ऑयल से भी दर्द या मरोड़ में तुरंत राहत मिलती है। इन ऑयल्स की खुशबू लेने या फिर पेट के निचले हिस्से में मालिश करने से भी आराम मिलता है और मसल्स का खिंचाव कम होता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स और सीड्स इसके बहुत अच्छे स्रोत माने जाते हैं और पीरियड पेन को कम करने में प्रभावी भी।

Tag: #nextindiatimes #periodpain #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button