एंटरटेनमेंट डेस्क। भूतों की कहानियां (Ghost stories) जितनी मजेदार होती हैं, उतनी ही डरावनी भी होती हैं। जब भी डरावनी फिल्मों (horror film) की बात होती है, तो हॉलीवुड (Hollywood) का जिक्र सबसे पहले होता है। अगर आपको हॉरर फिल्में (horror film) देखने का शौक है तो आज हम ऐसी भयंकर डरावनी हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जायेगी।
यह भी पढ़ें-जरूर देख लें ये बेस्ट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, रहस्यों का जंजाल मचा रहा कोहराम
बता दें कि हॉलीवुड (Hollywood) की हॉरर फिल्मों (horror film) की कहानी, प्लाट, साउंड, म्यूजिक और स्टोरी टेलिंग एकदम हटकर होता है। तो आइए, यहां देखते हैं हॉलीवुड की भयंकर डरावनी फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं।
15 Cameras:
हॉलीवुड (Hollywood) हॉरर फिल्म 15 कैमराज साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है, जो एक अजीब और साइको शख्स से घर खरीदते हैं। लेकिन, कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें पता लगता है कि घर में एक या दो नहीं, बल्कि 15 कैमरा लगे हैं। यह कहानी किस तरह से टर्न लेती है हॉरर में बदलती है यह तो 15 कैमराज देखकर ही पता लग सकता है। हॉलीवुड फिल्म 15 कैमराज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
Monster Inside:
साल 2023 में रिलीज हुई हॉरर, कंट्रोवर्शियल और डार्क डॉक्यूमेंट्री मॉन्स्टर इन्साइड किसी को भी डरा सकती है। इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो एक्स नेवी ऑफिसर था लेकिन फिर उसने एक ऐसा घर बनाया जिसे अमेरिका का एक्सट्रीम हॉन्टेड हाउस माना गया। हॉरर डॉक्यूमेंट्री मॉन्स्टर इन्साइड को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

The Crucifixion:
हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म The Crucifixion साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक असल घटना से प्रेरित है, जो साल 2005 में रोमानिया में हुई थी। इस फिल्म की कहानी सिस्टर एंडेलिना की है, जिनकी मृत्यु प्रीस्ट और कई नन से भूत भगाने की प्रक्रिया करने की बाद हो गई थी। ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर इस हॉरर फिल्म को यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है।
Veronica:
यह एक स्पैनिश हॉरर फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में देखा जा सकता है। हॉरर फिल्म वेरोनिका साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़की और उसके दोस्तों की है। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की आत्मा को बुलाने की कोशिश करती है। लेकिन, फिर कुछ ऐसा होता है कि वह प्रक्रिया के दौरान बेहोश हो जाती है और जल्द ही महसूस करती है कि शैतानी राक्षस आ गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #horrorfilm