लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर में श्री रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धूम मची हुई है। 22 जनवरी के पावन दिन को और खास बनाने के लिए यूपी (UP) समेत कई राज्यों ने छुट्टी (holiday) का ऐलान किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आराम से देख सकें।
यह भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सद्भावना रैली करेंगी ममता, भाजपा हुई हमलावर
राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार के भी सभी कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। वहीं बैंकों में भी आधे दिन का अवकाश (holiday) घोषित किया गया है। इस दिन कई राज्यों में शराब (Liquor shops) और मांस आदि की दुकानें भी बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों ने 22 जनवरी के दिन अवकाश का एलान किया है ताकि इस दिन लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ अपने अंगना को रोशन करें और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाएं। साथ ही केंद्र सरकार ने अपने सभी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (holiday) का एलान किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को राम मंदिर में श्री रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश (holiday) घोषित किया है। मोहन सरकार ने गुरुवार देर रात यह आदेश जारी किया। अवकाश (holiday) दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शराब (Liquor shops) और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते प्रभु श्रीराम (Ramlala) के ननिहाल छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इस दिन पूरे राज्य में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने 22 जनवरी को राज्य के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश (holiday) का ऐलान किया है। इस दिन पूरे हरियाणा में शराब बेचने पर भी रोक लगाई गई है।
राजस्थान (Rajasthan) की सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी (holiday) का ऐलान किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तर दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान राज्य कर्मचारी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को घर में परिवार के साथ बैठकर देखेंगे। इस दिन राज्य में शराब की दुकानें (Liquor shops) बंद रहेंगी।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को अवकाश (holiday) की घोषणा की है। इस दिन पूरे गोवा में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी (holiday) की घोषणा की है। ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने भी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
Tag: #nextindiatimes #holiday #ramlala #ayodhya