एंटरटेनमेंट डेस्क। मई महीने की शुरुआत में ही दो बड़ी फिल्मों ‘रेड 2’ (Raid 2) और ‘द भूतनी’ (The Bhootni) ने बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है लेकिन अगर आप OTT लवर हैं तो आपको मई की OTT रिलीज लिस्ट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए क्योंकि मई में कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस महीने इंटरनेशनल कंटेंट का भी तड़का लगेगा। इस महीने कई बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
मई में सलमान खान की ‘सिकंदर’ से लेकर राधिका आप्टे की ‘सिस्टर मिडनाइट’ जैसी कई बड़ी फिल्में OTT पर रिलीज होने वाली हैं। नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर इस पूरे महीने मूवीज लवर्स का जमावड़ा लगा रहेगा। मई 2025 में ही कॉमडी, थ्रिलर, ड्रामा, और डॉक्यूमेंट्री ‘ग्राम चिकित्सालय’ और ‘द ब्राउन हार्ट’ सीरीज भी रिलीज होने वाली हैं। अगर आप इस महीने की रिलीज लिस्ट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है।
सिकंदर (Sikandar):
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन ड्रामा फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी है। फिल्म में सलमान एक मंत्री के बेटे को सबक सिखाते हैं। कहानी शानदार है। फिल्म 30 मई को OTT पर दस्तक देगी।
द डिप्लोमैट (The Diplomat):
जॉन अब्राहम की ये पॉलिटिकल थ्रिलर द डिप्लोमैट 2007 की सच्ची घटना पर आधारित है। जॉन फिल्म में एक स्मार्ट डिप्लोमैट के किरदार में नजर आएंगे। जॉन सादिया खतीब नाम की लड़की को पाकिस्तान से बचाकर लाते हैं।

द रॉयल्स (The Royals):
इस फिल्म में एक शाही परिवार की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बिखरते हुए राज-पाठ को बचाने की हर कोशिश करता है। फिल्म में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की लव-हेट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
कुल (Kull):
बीकानेर के राजमहल पर सेट की गई यह कहानी दिल छूने वाली है। इस थ्रिलर में शाही परिवार के सरदार की हत्या का राज खुलता दिखेगा। सस्पेंस, धोखा और परिवार का ड्रामा यहां देखने लायक होगा।
है जुनून (Hai Junoon):
इस म्यूजिकल ड्रामा में कॉलेज के स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई गई है। सभी स्टूडेंट्स आपस में टॉप ट्रॉफी के लिए भिड़ते नजर आएंगे। जैकलीन फर्नांडिस और नील नितिन मुकेश की जोड़ी इसमें कमाल दिखाने वाली है।
Tag: #nextindiatimes #OTT #Raid2 #Bhootni