प्रयागराज। महाकुंभ (Mahakumbh) के सेक्टर-18 में बम (bomb) की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घंटों परेशान रहीं। बम डिस्पोजल स्क्वाड ने महाकुंभ में जांच की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। यह कॉल प्रॉक्सी सर्वर (proxy server) के जरिए की गई थी। पुलिस कॉलर को ट्रेस करने में देर रात तक लगी रही। घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे करीब की है।
यह भी पढ़ें-अखिलेश ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान, महाकुंभ की अव्यवस्था पर उठाया था सवाल
मामले पर DIG बोले कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा सफाईकर्मी के पास कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में बम है। थोड़ी ही देर में ब्लास्ट की धमकी दी। सफाईकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया। पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों ने सेक्टर-18 सहित महाकुंभ (Mahakumbh) के एरिया में सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाया।
दोपहर 2 बजे से आधी रात तक सर्च ऑपरेशन (Search operation) चला। हालांकि कहीं कुछ नहीं मिला। DIG वैभव कृष्ण ने बताया- फोन पर धमकी देने वाले को नंबर के आधार पर ट्रैस किया जा रहा है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। कुंभ क्षेत्र (Mahakumbh) में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस अधिकारी उनके आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे थे।
इसी बीच (Mahakumbh) सेक्टर 18 में कार्यरत नगर निगम के नवनीत नामक सफाई कर्मचारी के मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आई। कालर ने कहा कि सेक्टर 18 में बम रखा हुआ है। इससे वह परेशान हो गया और काम छोड़कर विभाग के अधिकारियों को के पास पहुंचा। जानकारी पुलिस तक पहुंची तो अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन बम निरोधक दस्ता, एएस चेक टीम के साथ सुरक्षा में लगे तेज तर्रार जवानों को रवाना किया गया।
Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #bombthreat