17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

अखिलेश ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान, महाकुंभ की अव्यवस्था पर उठाया था सवाल

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर हरिद्वार (Haridwar) पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। यह अखिलेश यादव का निजी दौरा था। हरिद्वार में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: मकर संक्रांति पर अब तक एक करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान

हालांकि देर रात अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खुद हरिद्वार दौरे की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कीं, जिसमें वह हरिद्वार (Haridwar) के वीआईपी घाट पर गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट में फोटो के साथ लिखा था कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद। बताया जा रहा है कि अखिलेश अपने दिवंगत चाचा राजपाल सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।

बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने पिता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद परिवार के साथ गंगा स्नान करने उत्तराखंड आए थे। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय द्वीप समेत आसपास गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगायी। भोर से शुरू हुआ स्नान क्रम देर शाम तक जारी रहा।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार कुंभ आयोजन में हो रही गड़बड़ी पर सवाल उठा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि मैं हमेशा कुंभ गया हूं और आप कहो तो वह तस्वीर भी साझा कर सकता हूं। जब मैंने समय-समय पर गंगा में स्नान किया है। कम से कम वह भी तस्वीरें साझा करें जो दूसरों को कह रहे हैं कि गंगा में नहाओ। इसी बीच यादव ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें तरह से तंज माना जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #Haridwar

RELATED ARTICLE

close button