24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

नवनीत राणा की चुनावी रैली में जमकर मचा बवाल, फेंकी गई कुर्सियां और…

Print Friendly, PDF & Email

अमरावती। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच पूर्व सांसद, भाजपा (BJP) नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) अमरावती (Amravati) के दरियापुर के खल्लार गांव में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस प्रचार सभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

पूर्व सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने आरोप लगाया है कि उन पर कुर्सियां ​​फेंकी गईं। मुझे देखकर अश्लील इशारे किए गए और भद्दे कमेंट भी किए गए। इतना ही नहीं, धमकी दी गई कि मुझे जान से मार दिया जाएगा, दफना दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि अमरावती (Amravati) के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में नवनीत राणा के कार्यक्रम में हुए बवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

फिलहाल भाजपा (BJP) नेता ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो हिंदू संगठन पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे। दरअसल पूरा मामला शनिवार रात अमरावती (Amravati) जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित खल्लार गांव का है। यहां भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) चुनाव प्रचार करने आई थीं। मंच पर संबोधन के दौरान कुर्सियां ​​फेंकी जाने लगीं।

यह घटना उस समय हुई जब नवनीत राणा (Navneet Rana) अपने विधायक पति रवि राणा की ‘युवा स्वाभिमान पार्टी’ के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के समर्थन में प्रचार कर रही थीं। इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने धर्म विशेष के नारे लगाते हुए नवनीत राणा पर हमला कर दिया। पहले अश्लील इशारे किए, जान से मारने की धमकी दी और फिर कुर्सियां ​​फेंकनी शुरू कर दीं। इस संबंध में नवनीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #NavneetRana #Amravati

RELATED ARTICLE

close button