30 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

बेदम हुई हिंडनबर्ग रिपोर्ट, अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आया बंपर उछाल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग के शिकंजे से अब अडाणी ग्रुप के शेयर्स को राहत मिलती दिख रही है। अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अब इनकी कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है। अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर लगभग 10.26 लाख करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- छह पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

आपको बता दें 24 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर की सुनवाई की और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों कं अनुसार अदाणी ग्रुप के 10 सूचीबद्ध समूह कंपनियों में से नौ के स्टॉक हरे रंग में समाप्त हुईं। इस हफ्ते अदाणी ग्रुप का बाजार पूंजीकरण में 14,786 करोड़ रुपये जुड़े। गुरुवार को शेयरों में उछाल 10.11 लाख करोड़ रुपये था।

24 नवंबर 2023 को अदाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से नौ हरे निशान में थे। इस ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने 2.3 फीसदी की छलांग लगाई, इसके बाद इसका बाजार पूंजीकरण 2.53 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं अदाणी पावर के स्टॉक 4.06 फीसदी तक बढ़ गए। इसका भी एमकैप 1.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। अदाणी टोटल गैस 1.2 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 0.84 प्रतिशत, और अदाणी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक 0.77 प्रतिशत फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। दूसरी तरफ अंबुजा सीमेंट के शेयर 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।

Tag: #nextindiatimes #adani #sharemarket #Hindenburg

RELATED ARTICLE