एंटरटेनमेंट डेस्क। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की मूवी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को वीकेंड पर अच्छा फायदा मिला है। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) फिल्म 22 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इसका बजट 20 करोड़ रुपये है। ये फिल्म अब तक अपनी कमाई (collection) का हिस्सा निकाल चुकी है।
यह भी पढ़ें-‘द गोट लाइफ’ ने मचाया तहलका, 100 करोड़ क्लब में मारी धांसू एंट्री
जानकारी के अनुसार 16वें दिन फिल्म (Swatantrya Veer Savarkar) ने हिंदी भाषा में 1.1 करोड़ रुपये कमाए हैं। 15वें दिन से तुलना करें तो कमाई में 120.00% का इजाफा हुआ है। इसका नेट कलेक्शन (collection) 19.35 करोड़ रुपये है। इसने वर्ल्डवाइड 25.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ओवरसीज कलेक्शन (collection) 2.75 करोड़ है और भारत में ग्रॉस कलेक्शन 23.05 करोड़ रुपये है।
बता दें कि रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने फिल्म में वीर सावरकर का किरदार निभाया है, जिसके लिए कड़ी मेहनत की है और जी-तोड़ पसीना बहाया है। उन्होंने अपने किरदार के लिए करीब 30 किलो वजन तक कम कर लिया और हड्डियों का ढांचा बन गए।
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) स्वत्रंतता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक है। बता दें कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियोज आनंद पंडित, संदीप सिंह और योगेश राहर द्वारा निर्मित है। फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), अंकिता लोखंडे और अमित सियाल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिलहाल फिल्म की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि हर बढ़ते दिन के साथ इसकी कमाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Tag: #nextindiatimes #SwatantryaVeerSavarkar #RandeepHooda