नई दिल्ली। कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में एक महिला जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या की घटना के विरोध में फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स (doctors) एसोसिएशन (FORDA) इंडिया ने सोमवार से देश भर के सरकारी अस्पतालों (government hospitals० में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS ने आदेश लिया वापस, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन खुली रहेगी OPD सेवा
फोर्डा (FORDA) ने बाकायदा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर नियमित सेवाएं बंद करने की घोषणा की है और देश भर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डाक्टर्स (doctors) एसोसिएशन (आरडीए) से इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की है। इसके मद्देनजर दिल्ली के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में रेजिडेंट डॉक्टर (doctors) हड़ताल पर हैं।

एम्स में भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी हड़ताल की घोषणा की। इससे दिल्ली में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा सकती है। एम्स (AIIMS) में रेजिडेंट डॉक्टर्स (doctors) ने हड़ताल की घोषणा नहीं की है। इसलिए एम्स (AIIMS) में सोमवार को सामान्य दिनों की तरह ओपीडी व नियमित सर्जरी होगी। लेकिन एम्स के आरडीए के नेतृत्व में मंगलवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स (doctors) ने कैंडल मार्च कर घटना का विरोध किया।
रेजिडेंट डॉक्टर्स (doctors) के संगठन कोलकाता की घटना के मामले में सख्त कार्रवाई के साथ-साथ केंद्र सरकार से देश भर के अस्पतालों (hospitals) में डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए प्रोटोकाल तैयार करने और एक विशेषज्ञ कमेटी बनाकर केंद्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम कानून बनाने की मांग की है। डॉक्टर (doctors) लंबे समय से इसकी मांग करते रहे हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स के संगठनों का कहना है कि वे इस बार इस मांग से पीछे नहीं हटेंगे।
Tag: #nextindiatimes #AIIMS #doctors #hospital