39 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

मोबाइल में नहीं आ रहा नेटवर्क, आजमाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स

टेक्नोलॉजी डेस्क। कई बार हमारे फोन में नेटवर्क (network) संबंधित परेशानी आ जाती है। नेटवर्क आना ही बंद हो जाते हैं या फिर काफी कम आते हैं। यह तब ज्यादा होता है जब आपको किसी को जरूरी कॉल (call) करना होता है। ऐसे में नेटवर्क न आने की परेशानी एक बड़ी समस्या (problem) बन जाती है। हालांकि कुछ टिप्स के जरिए आप आसानी से इस दिक्कत से आसानी से निजात पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना सही होता है? यहां जानें जवाब

यहां हम आपको 5 टिप्स बता रहे हैं जो नेटवर्क संबंधित परेशानी (network problems) को दूर कर सकते हैं।

-अगर आप भी अपने डिवाइस में एक ही नेटवर्क ऑपरेटर की दो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो कभी-कभी आपको नेटवर्क (network) क्लैश होने की वजह से नेटवर्क मिलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप एक सिम को कुछ देर के लिए Disable करके जरूर चेक करें। इससे आप ये जान पाएंगे कि कहीं दूसरी सिम की वजह से तो नेटवर्क प्रॉब्लम नहीं हो रहा।

-फोन को एयरप्लेन मोड पर डालने से फोन का सेल्यूलर डाटा नेटवर्क भी रिस्टार्ट हो जाता है। इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर Network & internet/Connection & sharing पर जाना होगा। यहां से आप एयरप्लेन मोड को ऑन कर पाएंगे। आसान तरीका बताएं तो स्क्रीन को स्वाइप डाउन करें। यहां भी आपको एयरप्लेन मोड दिख जाएगा। यहां से एक टैप में आप इसे ऑन कर सकते हैं।

-कभी कभी फोन में किसी सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम के चलते भी नेटवर्क रिफ्रेश नहीं हो पाता। ऐसे में आप ‘Network Signal Refresher’ जैसे ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये ऐप आपके मोबाइल को पास के टॉवर से बेहतर नेटवर्क कैच करने में काफी ज्यादा मदद कर सकते हैं। ज्यादा पुराने डिवाइस में नेटवर्क रिफ्रेश न होने की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।

-कभी कभी कुछ टेंपरेरी फाइल्स भी नेटवर्क (network) प्रॉब्लम का कारण बन सकती है। इसलिए समय समय पर इन्हें क्लीन जरूर करें। इसके लिए मोबाइल फोन की Settings > Storage > Cached Data में जाकर इसे क्लियर कर दें। ये एक छोटा सा काम करने से भी नेटवर्क और ऐप्स की परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।

-ऐसा भी देखने को मिलता है कि कभी-कभी नेटवर्क की प्रॉब्लम सिर्फ एक खास जगह पर ही होती है। इसे चेक करने के लिए खुली जगह जैसे बालकनी या छत पर जाकर नेटवर्क सिग्नल चेक करें। अगर घर के अंदर ज्यादा दिक्कत आ रही है तो नेटवर्क ऑपरेटर से तुरंत इसकी शिकायत करें।

Tag: #nextindiatimes #network #technology

RELATED ARTICLE

close button