प्रयागराज। यूपी पुलिस कांस्टेबल (UP Police Constable) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों (candidates) के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा (examination) में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-कड़ी निगरानी के बीच यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (UP Police Constable) का रिजल्ट 21 नवंबर 2024 को जारी हो गया है। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए पास हुए हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Constable) में शामिल हुए अभ्यर्थी सीधे लिंक से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। यूपी पुलिस रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों (candidates) को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। जिसके बाद उनके सामने UP Police Result Score Card 2024 खुल जाएगा।
UP Police Constable Bharti 2024 में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल के लिए रिक्तियों के 2.5 गुना अभ्यर्थियों (candidates) का चयन किया गया है। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट के साथ ही पुलिस बोर्ड की ओर से कैटेगरी (सामान्य/ ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस) के अनुसार कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे। जो अभ्यर्थी (candidates) वर्गानुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी पुलिस बोर्ड (UP Police Constable) की ओर से फिजिकल टेस्ट के लिए डेट की घोषणा कर दी जाएगी। अनुमान के मुताबिक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की जा सकती है।
Tag: #nextindiatimes #UPPoliceConstable #candidates