23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

खत्म हुआ इंतजार, कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तारीखों का इंतजार खत्म होने वाला है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये देश में होने वाले आम चुनाव (Election) के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें-इलेक्टोरल बॉन्ड से BJP को सबसे ज्यादा चंदा, अपलोड की गई लिस्ट

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव (Election) की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने अपने पोस्ट में लिखा आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

पिछली बार 2019 में आम चुनाव (Election) की तारीख 10 मार्च को घोषित हुई थी। पिछला बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए गए थे। पिछली बार 67.1% मतदान हुआ था। वहीं, मतों की गिनती 23 मई को हुई थी। इस बार लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ लोग वोट देंगे। आयोग (Election Commission) ने दावा किया है कि इस बार चुनाव (Election) में करप्शन पर रोक लगाने के लिए बहुत नए कदम उठाए जाएंगे।

आम चुनाव (Election) को लेकर सत्ताधारी एनडीए के साथ ही इंडिया गठबंधन भी चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। बीजेपी (BJP), कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दलों की तरफ से भी उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी ने तो अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं इंडिया गठबंधन में अभी कई राज्यों में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Election #bjp #congress

RELATED ARTICLE

close button