38.9 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

चंपई सोरेन को लेकर सस्पेंस खत्म! इस तारीख को भाजपा में होंगे शामिल

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) के भाजपा (BJP) में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। चंपई सोरेन (Champai Soren) 30 अगस्त को झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा (BJP) में शामिल होंगे। JMM और सीएम हेमंत सोरेन से नाराजगी की खबरों के बीच चंपई सोरेन सोमवार को दिल्ली पहुंचे और देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें-चंपई सोरेन के घर से हटाया गया JMM का झंडा, गुपचुप पहुंचे दिल्ली; बोले ये बात…

इस मुलाकात में उनके भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलों पर भी विराम लग गया है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को झटका देते हुए उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) को भाजपा (BJP) में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाने वाले असम के मुख्यमंत्री और झारखंड राज्य चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने यह घोषणा की।

हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, Champai Soren के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन जी (Champai Soren) ने थोड़ी देर पहले माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। वे 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से रांची में भाजपा (BJP) में शामिल होंगे।”

दिल्ली में शाह से मुलाकात के दौरान चंपई (Champai Soren) के बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे। इससे यह भी तय हो गया है कि बाबूलाल सोरेन भी भाजपा (BJP) में शामिल होंगे। उनके भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा है। चंपई सोरेन (Champai Soren) मंगलवार को दिल्ली से झारखंड लौटेंगे। कहा जा रहा है कि वे बुधवार यानी 28 अगस्त को झामुमो और हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे और 30 अगस्त को भाजपा (BJP) ज्वाइन करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ChampaiSoren #BJP

RELATED ARTICLE

close button