24 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

दिलचस्प है मोगैंबो के कॉस्ट्यूम के पीछे की कहानी, 7 दिन में तैयार हुआ था लुक

एंटरटेनमेंट डेस्क। 1987 में निर्देशक शेखर कपूर और निर्माता बोनी कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया को रिलीज किया गया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी जैसे कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया। जबकि सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रहे Amrish Puri मिस्टर इंडिया के मोगैंबो बने थे।

यह भी पढ़ें-जब साजिशों का शिकार हुई थी अनुराधा पौडवाल, छोड़ना पड़ा था बॉलीवुड

आज हम आपको मिस्टर इंडिया के मोगैंबो के कॉस्टयूम मेकिंग की दिलचस्प स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसको बनने में 7 दिनों का समय लगा था और डिजाइनर ने तगड़ी फीस भी ली थी। दरअसल मिस्टर इंडिया के विलेन मोगैंबो का लुक मशहूर डिजाइनर माधव अगस्ती ने डिजाइन किया था। अगस्ती ने इसके पीछे की स्टोरी को अपनी किताब स्टिचिंग स्टारडम: फॉर आइकॉन्स, ऑन एंड ऑफस्क्रीन्स में विस्तार से बताया है।

उन्होंने लिखा है- फिल्म के निर्देशक शेखर और निर्माता बोनी कपूर मेरी दुकान पर आए है। उन्होंने मुझे बताया है कि उन्हें ऐसे विलेन का कॉस्टयूम रेडी करना है, जिसमें विदेशी तानाशाह और देशी जमींदार वाला टच मौजूद रहे। इसके लिए हमने विदेशी अखबार, मैगजीन और फिल्म इतिहास की किताबों पर बड़ी रिसर्च की है। उनमें से तमाम कटिंग भी निकाली और फिर जाकर मोगैंबो की वेशभूषा का डिजाइन सेट किया। जिसमें ब्लैक कलर के कोट पर गोल्डन मोनोग्राम का प्रिंट का कोट, लंबी फ्रिल वाली शर्ट और लॉन्ग बूट टाइप शूज को इस्तेमाल किया।

इस तरह से अमरीश पुरी का मोगैंबो का कॉस्टयूम तैयार हुआ। इसे बनने में 7 दिनों का समय लगा और मैंने करीब 25 हजार रुपये फीस ली। लेकिन मेरी कारीगरी का नमूना देखकर बोनी कपूर काफी खुश हुए और उन्होंने मुझे इनाम के तौर 10 हजार की अतिरिक्त धनराशि और दी। इस तरह से मोगैंबो की वेशभूषा बनाने के लिए मुझे कुल 35 हजार रुपये मिले।

Tag: #nextindiatimes #AmrishPuri #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button