13 C
Lucknow
Tuesday, November 25, 2025

महिलाओं में बढ़ रहा PCOS का खतरा, जानें इसके शुरुआती लक्षण

हेल्थ डेस्क। लगातार बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान अक्सर लोगों को कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार बना रही है। खासकर महिलाएं अक्सर कई तरह की समस्याओं की चपेट में आ जाती हैं। PCOS इन्हीं समस्याओं में से एक है, जो महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है।

यह भी पढ़ें-कितना ब्लड प्रेशर होने पर आ सकता है हार्ट अटैक?

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) महिलाओं में होने वाली एक सामान्य कंडीशन है, जो आपके हार्मोन को प्रभावित करती है। इसके कारण अनियमित पीडियड्स, बहुत ज्यादा बाल उगना, मुंहासे और बांझपन की समस्या होती है। लगातार होने वाले मुहांसे, खासकर जबड़े और चेहरे के निचले हिस्से पर, एक्स्ट्रा एण्ड्रोजन से जुड़े हो सकते हैं, जो पीसीओएस के कारण होता है।

गर्दन, बगलों या कमर के आसपास की त्वचा का काला पड़ना (एकेंथोसिस निग्रिकन्स) इंसुलिन रेजिस्टेंस का संकेत हो सकता है। चेहरे, छाती या पीठ पर अनचाहे बाल (हिर्सुटिज्म) हार्मोनल असंतुलन के कारण हो सकते हैं। अगर आपको भी अचानक ही असामान्य हेयर ग्रोथ नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। सिर के बालों का पतला होना या बालों का झड़ना भी पीसीओएस से संबंधित हार्मोनल बदलावों का संकेत हो सकता है। पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी कुछ गंभीर बीमारियों का खतरा ज्यादा हो सकता है।

अनियमित ओव्यूलेशन के कारण पीसीओएस बांझपन यानी इनफर्टिलिटी का एक प्रमुख कारण बनता है। ऐसे में अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें। पीसीओएस के कारण होने वाले हार्मोनल असंतुलन से मूड में बदलाव, एंग्जायटी, डिप्रेशन और लगातार थकान हो सकती है। पीसीओएस से पीड़ित कई महिलाओं को वजन की समस्या होती है, खासकर पेट के आसपास। साथ ही इन लोगों के लिए वजन कम करना भी काफी मुश्किल होता है।

Tag: #nextindiatimes #PCOS #Health #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button