हेल्थ डेस्क। डेंगू (dengue) का नाम सुनते ही लोगों के मन में बुखार, दर्द और प्लेटलेट्स कम होने की तस्वीर आ जाती है लेकिन सच यह है कि डेंगू सिर्फ बुखार तक सीमित नहीं है, यह शरीर के अंदर कई तरह की गड़बड़ियां करता है जो शुरू में समझ नहीं आतीं।
यह भी पढ़ें-खाली पेट नीम के 4 पत्ते चबाने से होते हैं कमाल के फायदे
बारिश के मौसम में मच्छरों की तादाद बढ़ते ही डेंगू (dengue) का खतरा भी बढ़ जाता है। मच्छर के काटते ही वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है और चुपचाप अपनी चाल चलना शुरू कर देता है। डेंगू का सबसे पहला और सामान्य लक्षण है अचानक तेज बुखार आना। यह बुखार 102°F से 104°F तक हो सकता है और इसमें ठंड लगने के साथ पसीना भी आ सकता है।

डेंगू (dengue) को “हड्डी तोड़ बुखार” भी कहा जाता है क्योंकि इससे पीड़ित व्यक्ति को मांसपेशियों और जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। यह दर्द इतना तेज हो सकता है कि मरीज को चलने-फिरने या सामान्य काम करने में भी दिक्कत होने लगती है। डेंगू बुखार आने के 2-3 दिन बाद शरीर पर रैशेज दिखाई दे सकते हैं। ये रैशेज छोटे लाल धब्बों की तरह होते हैं और ज्यादातर चेहरे, छाती, हाथ-पैरों पर नजर आते हैं।
डेंगू (dengue) के मरीजों को मतली, उल्टी और भूख न लगने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरने लगती है, जिससे कमजोरी, थकान और चक्कर आने लगते हैं। गंभीर मामलों में नाक या मसूड़ों से खून आना, पेट में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #dengue #health