33.3 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

मानसून में डेंगू-मलेरिया का बढ़ जाता है खतरा, ऐसे करें बचाव

हेल्थ डेस्क। मानसून (Monsoon) शुरू हो चुका है। ये मौसम जहां सुकून भरी बारिश और ठंडी हवाएं लेकर आता है, वहीं कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 6 संकेत, तत्काल करें ये काम

ये बीमारियां मच्छरों, मक्खियों और दूसरे कीटों के जरिए इंसानों में फैलते हैं।इस दौरान सेहत (health) का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखना पड़ता है। WHO के मुताब‍िक हर साल दुनिया भर में 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत इन बीमारियों से होती है। इनमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, लीशमैनियासिस और चगास जैसी कई बीमारियां शामिल हैं। ये बीमारियां (Diseases) उन इलाकों में ज्यादा फैलती हैं जहां गर्मी और नमी दोनों ही ज्यादा होती हैं। आपको बता दें क‍ि गंदगी वाले इलाकों में मच्छर तेजी से पनपते हैं, जिससे व‍हां के लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं।

बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो जाता है, जिसमें मच्छर अंडे देते हैं। गंदगी और खुला कूड़ा मच्छरों को बढ़ने का मौका देते हैं। वहीं जलवायु परिवर्तन भी इन बीमारियों (Diseases) को नए इलाकों तक पहुंचा रहा है।

ऐसे करें बचाव:

गमलों, कूलर, बाल्टियों या छत पर पानी जमा न होने दें। रोजाना उन्हें साफ करें।
रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
खिड़की-दरवाजों को बंद रखें या जाली लगवाएं।
मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्‍तेमाल करें।
फुल स्‍लीव्‍स के कपड़े पहनें।
नालियां, कूड़ेदान और ऐसी जगहें साफ रखें जहां मच्छर पनप सकते हैं।
मोहल्ले में फॉगिंग भी करवा सकते हैं।
पानी को हमेशा ढक कर रखें।
अगर सड़क पर पानी भरा हो तो उसमें से न न‍िकलें।
रोज ताजे फल, सब्जियां और विटामिन C वाली चीजें खाएं, इससे आपकी इम्युनिटी मजबूत बनी रहेगी।
बुखार, बदन दर्द, थकावट या रैशेज हो तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

Tag: #nextindiatimes #Health #Diseases

RELATED ARTICLE

close button