34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 797 नए मामले

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारत में COVID-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 225 दिनों में सबसे अधिक है, जबकि Corona संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है। 19 मई को देश में 865 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव थे एक्टर व DMDK चीफ विजयकांत, आज होगा अंतिम संस्कार

मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोविड (COVID-19) के कारण पांच मौतें हुईं जिसमें दो केरल (Kerala) से और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से हैं। 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन COVID-19 के नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ गए हैं।

भारत में 24 घंटों के अंदर आए कोरोना के 279 नए मामले, देश में सक्रिय मामलों  की संख्या हुई 4855 - Single day rise of 279 new COVID 19 cases in India

महामारी के चरम पर दैनिक संख्या लाखों में थी, जो 2020 की शुरुआत में शुरू हुई और तब से लगभग चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं। मंत्रालय (ministry) की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी (COVID-19) से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

कोरोना (COVID-19) का JN.1 वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक बताया जा रहा है तेजी अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है। हालांकि, अभी तक इस वैरिएंट से कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने COVID-19 के JN.1 वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के तौर पर बताया है। WHO के मुताबिक, इससे जनता को कोई बड़ा खतरा नहीं है। इस वैरिएंट पर पहले से मौजूद वैक्सीन असरदार हैं।

Tag: #nextindiatimes #COVID19 #WHO #corona

 

RELATED ARTICLE