39.1 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

गाजीपुर में अब भी धधक रहा कूड़े का पहाड़, धुआं बनता जा रहा जानलेवा

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर (Ghazipur) लैंडफिल (landfill) साइट पर रविवार शाम करीब 5.22 बजे से लगी आग (fire) अब भी लगातार धधक रही है। फिलहाल इस आग से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन इस कूड़े (garbage) के ढेर में लगी आग (fire) से निकलने वाला धुआं आसपास के निवासियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-ED की हिरासत से सीबीआई ने के. कविता को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

बता दें कि कल शाम जैसे ही आग (fire) लगने की सूचना मिली दिल्ली फायर और एमसीडी की टीमें मौके पर पहुँच गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी लेकिन आज भी लैंडफिल (landfill) साइट पर आग कम नहीं हुई है। अभी भी आग (fire) बुझाने की कोशिशें जारी है। इसी बीच दिल्ली फायर सर्विस SO नरेश कुमार ने बताया है कि आग लैंडफिल (landfill) में पैदा हुई गैस के कारण लगी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

गाजीपुर लैंडफिल (landfill) साइट पर लगी आग से उठने वाला धुआं (smoke) हवा की वजह से आसपास की कालोनियों की तरफ जा रहा है। जिसके बाद वहां रहने वाले लोगों ने धुएं से आंखों में परेशानी और सांस लेने में दिक्कत की समस्या बता रहे हैं। लोगों ने दिल्ली और केंद्र सरकार से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाते हुए बताया है कि 1990 के दशक से लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं। कूड़े के ढेर की वजह से लोगों में मधुमेह (diabetes), बीपी, थायराइड (thyroid) और आंखों में जलन से जूझ रहे हैं। छोटे बच्चे भी इससे पीड़ित बताये जा रहे हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि (landfill) में कूड़े के दबाव से वहां मीथेन गैस बनती है, जिससे बार-बार दोबारा आग भड़कती है। आग गर्मी से खुद लगी या किसी मानवीय भूल की वजह से इसका पता नहीं चल सका है। अधिकारियों के मुताबिक गर्मी बढ़ने की वजह से लैंडफिल (landfill) साइट पर आग (fire) लगने की घटनाएं होती है।

Tag: #nextindiatimes #landfill #fire

RELATED ARTICLE

close button