22 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

झाड़ी में छिपा मिला सैफ पर हमले का मुख्य आरोपी, कुबूला अपना जुर्म

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने के आरोपी को रविवार सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे से गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने हमला करने की बात कबूल कर ली है। हमलावर ने गुरुवार तड़के बांद्रा अपार्टमेंट में सैफ पर चाकू से छह बार वार किया था।

यह भी पढ़ें-सैफ अली खान केस में 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ, रडार पर 50 लोग

गंभीर रूप से घायल सैफ (Saif Ali Khan) को समय रहते लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी हुई और अब वह खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास समेत कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपा रहा था। वह रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। पुलिस आरोपी के बारे में जांच कर रही है।

इससे पहले शनिवार शाम को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के सिलसिले में मध्य प्रदेश के दुर्ग से आरपीएफ ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया। संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से हिरासत में लिया गया था। हालांकि बाद में पता चला कि युवक का आपराधिक रिकॉर्ड था और उसे किसी अन्य मामले में हिरासत में लिया गया था।

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में एक अनजान शख्स घुस आया, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देख लिया और उन्होंने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर सैफ अली खान आ गए और उस शख्स से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया।

Tag: #nextinidiatimes #SaifAliKhan #MumbaiPolice

RELATED ARTICLE

close button