एटा। एटा (Etah) जिला कारागार में तैनात जेलर (jailor) प्रदीप कश्यप के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। आगरा की एक युवती ने अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन को इस संबंध में एक शिकायत पत्र भी सौंपा है। जेलर पर शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने की FIR दर्ज की गई है। पीड़िता ने हत्या की आशंका भी जताई है। उधर FIR के बाद जेलर छुट्टी लेकर फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान एटा में धरे गए 4 मुन्नाभाई, सात पर केस दर्ज
पीड़िता महिला एक नर्स है। युवती का आरोप है कि उसकी मुलाकात जेलर (jailor) से 2021 में हुई थी। जेलर ने अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर उसे घर बुलाया। वहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी जेलर (jailor) ने पीड़िता को बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु 10-12 साल पहले हो चुकी है।

शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो जातिसूचक गालियां दीं और परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी।आरोपित जेलर प्रदीप कुमार कश्यप वर्तमान में एटा जेल में तैनात है। जेलर (jailor) के आवास पर पहुंच कर पीड़ित महिला ने जमकर हंगामा किया था और दोनों के बीच जमकर खींचतान हुई थी।
महिला ने आरोपित जेलर (jailor) प्रदीप कुमार कश्यप के ऊपर अन्य कई लड़कियों से संबंध बनाने और उनकी भी जिंदगी खराब करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जेलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटा के डीएम और डीआईजी ने भी जेलर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #jailor #Etah