26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

बांग्लादेश के हालात पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, खरगे-राहुल भी मौजूद

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) संकट पर भारत अपनी पूरी नजर बनाए हुए है। बांग्लादेश (Bangladesh) को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की जा रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए हैं। बांग्लादेश (Bangladesh) के मुद्दे पर संसद (Parliament) में सर्वदलीय बैठक (meeting) चल रही है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंसा के बीच जेल से कई आतंकी फरार, दंगाइयों ने पुलिस थाने फूंके

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को इस बैठक (meeting) के बारे में जानकारी दी। मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए सर्वदलीय बैठक (meeting) में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), विदेश मंत्री जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। सर्वदलीय बैठक में लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (राज्यसभा) बांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में भाग ले रहे हैं।

संसद (Parliament) परिसर में सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक (meeting) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्‌डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बैठक में मौजूद हैं। दरअसल बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट को लेकर संसद में किसी तरह के बयान से पहले मोदी सरकार सभी दलों को विश्वास में लेना चाहती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश (Bangladesh) के हालात पर सर्वदलीय बैठक में ब्यौरा देंगे।

इससे पहले भी सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक (meeting) हुई थी। बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट से भारत पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह , एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं थीं।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #meeting

RELATED ARTICLE

close button