26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

खुल गए राम मंदिर के कपाट, प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ा भक्तों का सैलाब

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रामलला (Ramlala) की पूजा करने और दर्शन करने के लिए श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्त सुबह तीन बजे से ही बड़ी संख्या में जुटने शुरू हो गए थे।

यह भी पढ़ें-रामलला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा देख बौखलाया पाकिस्तान, दे दिया ये बड़ा बयान

रामलला (Ramlala) आज से आम श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं। सभी भक्तों के लिए नव्य राम मंदिर के द्वार खुल गए हैं। सोमवार को अयोध्या (Ayodhya) में संपन्न हुए रामलला (Ramlala) के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ (Pran Pratishtha) समारोह के बाद मंगलवार को पूजा-अर्चना के लिए श्री राम मंदिर (Ram temple) के मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।

प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह के बाद पहली सुबह श्री राम लला (Ramlala) की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए भक्त सुबह 3 बजे से ही बड़ी संख्या में जमा हो गए। नए मंदिर में सुबह 3:30 से 4:00 बजे पुजारी मंत्र से रामलला (Ramlala) को जगाएंगे, फिर मंगला आरती होगी। 5:30 बजे शृंगार आरती व 6 बजे से दर्शन शुरू होंगे। दोपहर में मध्याह्न भोग आरती होगी। फिर उत्थापन, संध्या आरती व भगवान को सुलाते वक्त शयन आरती होगी। पहला मौका होगा जब रामलला (Ramlala) की भोग-सेवा सभी मानक पद्धतियों से होगी। 40 दिन तक रोज रामलला का शेष अभिषेक होगा। 60 दिन तक कलाकार स्वरांजलि देंगे।

ram temple opened for public crowd gathered devotees gathered in ayodhya to  have darshan of Ram Lalla - Ram Mandir: राम ने पुकारा, देखें अयोध्या का  नजारा; पट खुलते ही दर्शन को

दोपहर में रामलला (Ramlala) को पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अलावा हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगेगा। रामलला (Ramlala) सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे। विशेष दिनों में वे पीले वस्त्र धारण करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #Ramlala #ayodhya #worship

RELATED ARTICLE

close button