19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

यूपी समेत तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगी वोटिंग

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। तीन राज्यों के उपचुनाव (by-elections) की तारीखों में बदलाव किया गया है। विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव (by-elections) की तारीख को पुनर्निर्धारित किया गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक अब सभी 9 सीटों पर 13 के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

वहीं रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। कांग्रेस (Congress), भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने ये फैसला लिया है। तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव (by-elections) 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को होगा।

देश भर के तमाम राज्यों में होने वाले उपचुनाव (by-elections) के नतीजे 23 अक्टूबर को आएंगे। दरअसल झारखंड (Jharkhand) और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजे भी इसी दिन आने हैं। झारखंड (Jharkhand) में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में वोटिंग होनी है। वहीं महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

राजस्थान (Rajasthan) में सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव (by-elections) के लिए 2,365 बुजुर्गों और 828 दिव्यांगों समेत कुल 3,193 मतदाताओं ने सोमवार को अपने घरों से डाक के जरिए मतदान शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान दल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन मतदाताओं के घर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #byelections #uttarpradesh

RELATED ARTICLE

close button